MI vs RCB, IPL 2020 : Devdutt Padikkal ने Mumbai के खिलाफ ठोके 74 रन | वनइंडिया हिंदी

2020-10-28 104

Royal Challengers Bangalore opener Devdutt Padikkal was in his elements as he slammed 45-ball 74 against Mumbai Indians in the match no. 48 of Indian Premier League on Wednesday. Interestingly Padikkal also jumped to fifth position in the Orange Cap tally and is just behind his skipper Virat Kohli in the chart. The 20-year-old batsman has so far accumulated 417 runs in 12 games at an average of 34.75.

देवदत्त पड्डीकल, कमाल के बल्लेबाज हैं. आरसीबी ने इस बार इस बल्लेबाज को मौका दिया है और उन्होंने निराश नहीं किया है. बल्ले से खूब रन बनाए हैं और आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई है. देवदत्त पड्डीकल के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि वो लेफ्ट आर्म बल्लेबाज हैं. और शॉट्स भी कमाल के खेलते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ देवदत्त पड्डीकल ने 74 रनों की धुंआधार पारी खेली. और अपनी टीम को संकट से उबारा भी. 45 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए और एक छक्का भी देवदत्त पड्डीकल के बल्ले से निकला. देवदत्त ने पहले विकेट के लिए जोस फिलिप के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की.
#IPL2020 #MIvsRCB #DevduttPadikkal